पंडित देवेंद्र नागर जी का परिवार सदियों से धार्मिक समारोह में रहा है | ज्योतिष शास्त्र में सफलतापूर्वक ज्ञान अर्जित करने के बाद में लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए पंडिताई करने का निर्णय लिया |पंडित देवेंद्र नागर जी को विशेष कुंडली ज्ञान प्राप्त है |सभी समस्याओं का समाधान विशेष पूजन के माध्यम से किया जाता है. अगर कोई व्यक्ति को जीवन में समस्याएं आ रही है पंडित जी उस व्यक्ति की लग्न कुंडली देखकर लाभ कारक पूजन का उपाय बताते हैं | संपूर्ण पूजन के विधान करके उस व्यक्ति की समस्याओं का निवारण किया जाता है |सभी दोष के निवारण पूजन करने के लिए पंडित देवेंद्र नागर जी को महारत हासिल है |
पंडितजी के माध्यम से निचे दिए गए सभी पूजन किये जाते है।
पितृदोष पूजा, कालसर्प दोष पूजा, गुरुचण्डाल दोष पूजन, महामृत्युंजय जप पूजन मंगल भात पूजा, रुद्राभिषेक पूजा, नारायण नागबली, नवग्रह शांती, अर्क विवाह, कुंभ विवाह, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोष पूजा , बगलामुखी माता पूजा,वास्तुदोष निवारण।